Uttrakhand News :यहा साली पर पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाने का प्रयास किया,मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

पुलिस कांस्टेबल ने घरेलू विवाद में अपनी साली पर पेट्रोल छिड़क जिंदा जलाने का प्रयास किया। आरोपी कांस्टेबल की तलाकशुदा पत्नी ने यह आरोप लगा मामले में मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

रम्पुरा थाना क्षेत्र में प्रीत विहार नंबर दो निवासी शबाना खान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह पुलिस विभाग में हेड कांस्टेबल कार्यरत है। उसका निकाह स्वार, जिला रामपुर निवासी अजीम खान संग हुआ था। करीब तीन माह पहले अजीम ने तीन तलाक दे दिया, जिसके बाद वह अपनी बहन प्रीत विहार निवासी रुखसाना खान के घर पर रहती है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि: स्टार्टअप इकोसिस्टम रैंकिंग में बना 'लीडर' राज्य

💠पुलिस में होने का भी दिखाया रौब

आरोप है कि 15 अगस्त की रात करीब साढ़े 11 बजे आरोपित अजीम बहन के घर आया, जहां बिना बात रुखसाना खान पर पेट्रोल छिड़क जान से मारने की नीयत से उस पर आग लगाने की कोशिश की। उसने भागकर पड़ोसी के घर जाकर अपनी जान बचाई। इसके बाद आरोपी गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा, बहन के बेटे से भी मारपीट की। इस दौरान उसने खुद के पुलिस कर्मी होने की धमकी भी दी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:नेचुरल हीलिंग डेस्टिनेशन' बनेगा उत्तराखंड, सीएम धामी ने निम में विंटर टूरिज्म कॉन्क्लेव का किया आगाज

तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध जान से मारने का प्रयास, घर में घुसकर मारपीट, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी के आरोप में अभियोग पंजीकृत कर लिया है। पीड़िता की बहन ने सुरक्षा की मांग भी की है। 

💠कोतवाल विक्रम राठौड़ ने बताया कि मामले में जांच चल रही है।