Uttrakhand News:यहां सवारियों से भरी रोड़वेज बस का हादसा, मची चीख-पुकार

ख़बर शेयर करें -

उत्तरकाशी में आज सुबह बड़ा हादसा होने से बच गया। देहरादून-सुवाखोली-मोरियाना-उत्तरकाशी रोड पर एक रोडवेज बस सड़क से उतरकर पेड़ पर अटक गई। बस में 21 सवारियां थी। बस को नीचे गिरता देख सवारियों में चीख-पुकार मच गई।गनीमत रही कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं। 

🔹अनियंत्रित होकर खाई की तरफ चली गई

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News:उधमसिंह नगर से बड़ी खबर :कांग्रेस विधायक तिलक राज बेहड़ के बेटे ने खुद रची थी हमले की साजिश

जानकारी के अनुसार, रोडवेज बस संख्या UK 07 GA 3246 सुबह करीब साढ़े पांच बजे देहरादून से उत्तरकाशी के लिए चली थी। तभी मुरैना के पास बस अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई और खाई की तरफ चली गई।

🔹बाल -बाल बची यात्रियों की जान 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:सड़क सुरक्षा पर बड़ा संकल्प: 2030 तक दुर्घटनाओं और मृत्यु दर में कमी लाने का लक्ष्य।

गनीमत रही कि बस वहां नीचे पेड़ पर अटक गई और खाई में नहीं गिरी। सूचना मिलते ही थाना छाम और थत्युड़ पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और यात्रियों को बस से निकाला। टीम का कहना है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं।