Uttrakhand News :देहरादून में 24 घंटे में बारिश का 10 साल का टूटा रिकॉर्ड,उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान मैं अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

देहरादून में सोमवार रात सहस्रधारा इलाके में 251 एमएम बारिश दर्ज की गई। यह बारिश महज तीन घंटे में हुई, जिससे इस इलाके में अतिवृष्टि जैसे हालात पैदा हो गए और पुल भी बह गए। पौड़ी गढ़वाल एवं नैनीताल में 150 एवं 100 एमएम बारिश हुई।

💠मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक 24 घंटे का यह डाटा जारी किया।

मौसम केंद्र निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि दून में 24 घंटे में अगस्त में दस सालों में यह सर्वाधिक बारिश है। अगस्त में दून में 24 घंटे का सर्वाधिक बारिश का रिकार्ड 22 अगस्त 1951 का है, इस दिन यहां 332.2 एमएम बारिश हुई थी। 2016 में 16 अगस्त को 135.5, 2018 में चार अगस्त को 127, 2019 में 12 अगस्त को 126.6, 2013 में 31 अगस्त को 104 एमएम बारिश दर्ज की गई थी।

💠टपकेश्वर में मंदिर की सुरक्षा दीवार ढही

सोमवार देर शाम तमसा नदी का जलस्तर बढ़ने पर टपकेश्वर मंदिर परिसर को खाली करवाना पड़ा। मंदिर की सुरक्षा दीवार ढह गई। माता वैष्णो देवी गुफा योग मंदिर के आचार्य विपिन जोशी ने बताया कि नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद पुजारियों, सेवादारों को परिसर से निकाल दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में ठंड के साथ घना कोहरा भी बढ़ा रहा परेशानी,22 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर येलो अलर्ट किया जारी

💠खाले में फंसे युवकों को पुलिस ने बचाया

रायपुर में भारी बारिश के बाद उफान पर आए गूलर खाले में तीन युवक फंस गए। पुलिस ने रात 9.30 बजे तक चले रेस्क्यू अभियान में युवकों को सकुशल बचाया। मंगलवार देरशाम थाना रायपुर को सूचना मिली की सोडा पुल के पास गूलर खाले में कुछ लोग अत्यधिक वर्षा के कारण फंस गए हैं।

सूचना पर पुलिस ने करीब दो घंटे चले रेस्क्यू अभियान के बाद युवकों को सकुशल बचाया। इस दौरान विधायक उमेश शर्मा काऊ भी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। खाले में फंसे लोगों की पहचान राकेश, राकेश ममगाईं, दिनेश ममगाईं निवासी निवासी गुल्लर खाला सोडा रायपुर देहरादून के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :सुबह शााम कोहरे ने बढाई ठंड,दस डिग्री से नीचे गिरा न्यूनतम तापमान

💠आईटी पार्क-नालापानी सड़क पर दो पुल बहे

बारिश से आईटी पार्क से नालापानी की सड़क पर दो पुल बह गए। जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है। वहीं, पानी के तेज बहाव में कुछ वाहन भी बह गए। सोमवार रात हुई बारिश से आईटी पार्क क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। यहां नालों के उफान से आईटी पार्क से नालापानी जाने वाली सड़क पर दो ह्यूम पाइप वाले पुल बह गए।

💠इसके साथ ही एक ऑटो और एक लोडर भी बह गया।

ईश्वर विहार और दीप कॉलोनी के कई घरों में पानी घुस गया। रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने नुकसान जायजा लिया। विधायक काऊ ने बताया कि बारिश से क्षेत्र में भारी नुकसान हुआ है। बताया कि अधिकारियों ने नुकसान का आंकलन कर दिया है। प्रभावित लोगों को उचित सहायता दिलवाई जाएगी.