Dehradun News:मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट,प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में फिलहाल बारिश का सिलसिला जारी रहने का अनुमान है। विभाग ने प्रदेश के दस जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन दस जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

🔹इन जिलों में किया अलर्ट 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं में तेजी से हो रहा सुधार-बिट्टू कर्नाटक

वहीं दस जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, ऊधमसिंहनगर और चंपावत में नौ अगस्त तक कहीं कहीं पर भारी से भारी वर्षा होने की संभावना है। हरिद्वार, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं कहीं भारी वर्षा की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:ताड़ीखेत में उमड़ा जनसैलाब: मुख्यमंत्री धामी ने आयुष विभाग की सेवाओं को सराहा, 377 मरीजों को मिली मुफ्त दवाएं

🔹सेल्सियस दर्ज किया गया

उधर, दून समेत विभिन्न जिलों में शनिवार को भी बारिश हुई। दून में अधिकतम तापमान 31.6, पंतनगर में 32.5, मुक्तेश्वर में 25.1 और नई टिहरी में 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।