Almora News:जिले में शुरू हुई डाक वाहन सेवा,अब डाक पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा। जिले के उपभोक्ताओं तक उनकी डाक अब जल्द और सुरक्षित पहुंच सकेगी। डाक विभाग ने रुद्रपुर से अल्मोड़ा तक पहली बार डाक वाहन सेवा की शुरुआत की है। अपना वाहन होने से डाक विभाग को रोडवेज बस या अन्य वाहनों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।अब जिले के लोगों को अपनी डाक पाने के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

🔹बस के कई स्टॉप पर रुकने से डाक पहुंचने में काफी समय लगता था

लोगों तक जल्द और सुरक्षित डाक पहुंचाने के लिए डाक विभाग ने रुद्रपुर से यहां तक डाक वाहन सेवा शुरू की है। अब तक विभाग का अपना वाहन नहीं होने से रोडवेज बस या अन्य वाहनों से डाक मंगानी पड़ रही थी। इससे पार्सल या अन्य डाक को नुकसान पहुंच रहा था। अब डाक विभाग का लाल रंग का वाहन रुद्रपुर से सीधा प्रधान डाकघर में डाक पहुंचाएगा और उसकी अन्य वाहनों पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी। बस के कई स्टॉप पर रुकने से डाक पहुंचने में काफी समय लगता था। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड के सीमांत क्षेत्रों में सुविधाओं और सेवाओं के विस्तार को सीमांत क्षेत्र विकास परिषद का किया जाएगा गठन:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी

🔹अन्य जिलों के डाकघर में नहीं रुकेगा वाहन

डाक विभाग से मुताबिक डाक वाहन रुद्रपुर से रवाना होकर सीधा अल्मोड़ा पहुंचेगा। इस रूट पर पड़ने वाले अन्य जिलों के डाकघरों से इसका कोई संबंध नहीं रहेगा। केवल अल्मोड़ा की डाक ही वाहन से मंगवाई जाएगी जिसमें समय और धन की बचत होगी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

जिले के उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देने के लिए डाक वाहन सेवा शुरू की गई है। विभाग के अपने वाहन में डाक समय से सुरक्षित पहुंचेगी-आरके बिनवाल, डाक अधीक्षक, प्रधान डाकघर अल्मोड़ा।