Uttarakhand TET 2023: उत्तराखंड टीईटी के लिए आवेदन तिथि बढ़ाई गई , इस दिन तक कर सकते हैं अप्लाई

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड टीईटी परीक्षा की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए एक बड़ी खबर है। जिन उम्मीदवारों ने निर्धारित तिथि तक किसी कारणवश UTET I और UTET II 2023 के लिए आवेदन नहीं किया था उनके लिए आवेदन का एक और मौका है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद् की ओर से उत्तराखंड टीईटी 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 अगस्त 2023 तक एक्सटेंड कर दी गयी है। जो अभ्यर्थी इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं वे बिना अंतिम तिथि का वेट करते हुए तुरंत ही ऑफिशियल वेबसाइट ukutet.com पर जाकर आवेदन आवेदन कर सकते हैं।

🔹इन स्टेप्स से करें अप्लाई

उत्तराखंड टीईटी 2023 एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए आपको सबसे पहले यूके टीईटी की आधिकारिक वेबसाइट ukutet.com पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना है जिसके बाद आपको दी गयी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रोसीड टू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर देना है। अब आपको मांगी गयी जानकारी दर्ज करके पंजीकरण ले लेना है। इसके बाद आपको आवेदन पत्र भरना है और निर्धारित शुल्क जमा करना है। अंत में पूर्ण रूप से भरे हुए आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लेना है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के तीन जिलों में आज भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट किया गया जारी,अन्य जिलों में गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने के आसार

🔹आवेदन शुल्क

जनरल, ओबीसी के लिए आवेदन शुल्क (UTET-1 & UTET-2): 600 रुपये UTET-1 & UTET-2, दोनों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क: 1000 रुपये एससी, एसटी दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क: (UTET-1 & UTET-2): 300 रुपये UTET-1 & UTET-2, दोनों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए शुल्क: 500 रुपये

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में क्रिकेट एसोसिएशन आफ उत्तराखंड क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए बीसीसीआइ ने दी स्वीकृति

🔹UTET Uttarakhand TET 2023: कब होगी परीक्षा

उत्तरखंड टीईटी परीक्षा 2023 का आयोजन 29 सितंबर 2023 को राज्य के निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में होगा। इस परीक्षा में पास होने के लिए सामान्य कैटेगरी को 60 फीसदी, ओबीसी, निःशक्त वर्ग को 50 प्रतिशत, एससी/ एसटी वर्ग को 40 फीसदी अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।