Uttrakhand News :330 एएनएम की जल्द की जाएगी तैनाती

ख़बर शेयर करें -

💠330 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान

मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री डाॅ. धन सिंह रावत ने शासकीय आवास स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से रिक्त चल रहे एएनएम के 330 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। इसमें अधिक समय लगने की संभावना है। इसे देखते हुए एक तय समय के लिए इन पदों को आउटसोर्स के माध्यम से भरा जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश में वृहद स्तर पर अभियान संचालित किए जाएं। गर्भवती महिलाओं की सुविधा के लिए चलाई जा रही खुशियों की सवारी का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए।

💠व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश

उन्होंने सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में व्यापक जन जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही इनकी नियमित निगरानी भी करें। ब्लॉक स्तर पर गठित होने वाली रोगी कल्याण समिति व जिला स्वास्थ्य प्रबंध समिति में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिये अल्मोड़ा पुलिस ने परिवहन विभाग व अन्य के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

💠बैठक में मौजूद रहे!

बैठक में महानिदेशक स्वास्थ्य डाॅ. विनीता शाह, निदेशक स्वास्थ्य डाॅ. सुनीता टम्टा, निदेशक चिकित्सा शिक्षा डाॅ. आशुतोष सयाना व सीएमओ देहरादून डाॅ. संजय जैन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे!