Road Accident:उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा,घूमने आये दो युवको की कार नदी में जा गिरी, गंभीर रूप से घायल

ख़बर शेयर करें -

यहां थाना पुरोला के अंतर्गत नौगांव मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर 30 मीटर नीचे कमल नदी में गिरी। जिसमें सवार हिमाचल निवासी दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए।घायलों को सीएचसी पुरोला में प्राथमिक उपचार दिया गया और दून मेडिकल कालेज रेफर किया गया।

🔹जाने पूरा मामला 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:थाना देघाट ने स्कूली बच्चों को किया जागरूक, बच्चों तक पहुंचाई लाभप्रद जानकारियां नशे से दूर रहकर ही उज्जवल भविष्य की राह है आसान, दिये महत्वपूर्ण टिप्स

सोमवार की सुबह साढ़े दस बजे के करीब नौगांव मोटर मार्ग पर पट्रोल पंप के निकट एक अनियंत्रित होकर कमल नदी में गिरी। इसपास के ग्रामीणों ने कार में सवार घायल विवेक सिंह पुत्र देशराज और देवराज पुत्र प्रेम लाल निवासी बिलाशपुर हिमाचल को अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों को रेफर किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में मौसम की दोहरी मार: मैदानों में कोहरा और पहाड़ों में पाला, वायु प्रदूषण ने बढ़ाई चिंता

🔹दोनों घायल घूमने आये थे 

दोनों युवक मोरी में जल विद्युत परियोजना का कार्य कर रही जेपी कंपनी में चालक व टेक्निशियन के पद पर कार्यरत हैं। दोनों बडकोट घूमने आए थे।