Almora News:परचून की दुकान में अवैध रुप से शराब पिलाना व बेचना पड़ा भारी,पुलिस ने दुकानदार किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

सीओ रानीखेत तिलक राम वर्मा के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष भतरौजखान मदन मोहन जोशी के नेतृत्व में दिनांक 25-07-2023 को भतरौजखान पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थो की तस्करी/बिक्री की रोकथाम हेतु चेकिंग अभियान के दौरान बासोट बाजार, भतरौजखान में प्रकाश राम को अपने परचून की दुकान में लोगों को अवैध रुप से शराब पिलाने,बेचने पर दुकान से 10 पव्वे भरे, 01 पव्वा अधभरा अग्रेजी शराब व गिलास बरामद कर अभियुक्त प्रकाश राम को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में आबकारी अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।  

🔹कार्यवाही हेतु दिए निर्देशित 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:स्वास्थ्य विभाग मिला अपना पहला फारेंसिक एक्सपर्ट,पूरे कुमाऊं को मिलेगा लाभ

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा, राम चन्द्र राजगुरु, द्वारा जनपद में अवैध मादक पदार्थो की तस्करी,बिक्री पर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु सभी थाना,चौकी प्रभारियों को नियमित रुप से चैंकिग अभियान चलाकर नशा तस्करों व होटल, ढाबों, दुकानों व रेस्टोरेण्टों में शराब पिलाने एवं बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:जिले के नव नियुक्त जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने कलैक्ट्रेट पंहुचकर अपना कार्यभार किया ग्रहण

🔹गिरफ्तार अभियुक्त

प्रकाश राम पुत्र हरी राम निवासी भनोड़ीसोरे, थाना भतरौजखान, अल्मोड़ा 

🔹पुलिस टीम

1-उ0नि0 मदन मोहन जोशी,  थानाध्यक्ष भतरौजखान

2-एसआई जगत सिंह, थाना भतरौजखान