Uttrakhand Breaking:कोबरा से अंकित को डसवाने वाली माही प्रेमी संग गिरफ्तार,आज पर्दा उठाएगी पुलिस

ख़बर शेयर करें -

कारोबारी अंकित चौहान को कोबरा से डसवाने वाली माही उर्फ डौली को पुलिस ने उसके प्रेमी दीप कांडपाल के साथ गिरफ्तार कर लिया है।उसकी नौकरानी ऊषा देवी व नौकरानी रामअवतार अभी फरार चल रहे हैं।

🔹नये प्रेमी हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल की ली थी मदद

वारदात 14 जुलाई को शाम छह से रात 10 बजे के बीच हल्द्वानी के शांतिविहार कालोनी गोरापड़ाव की है। कभी अंकित के प्यार में दीवानी हुई माही उर्फ डौली की अंकित से दुश्मनी हो गई। अंकित को ठिकाने लगाने के लिए उसने अपने नये प्रेमी हल्दूचौड़ निवासी दीप कांडपाल की मदद ली।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:ताड़ीखेत में 'जन-जन की सरकार' शिविर: मुख्यमंत्री धामी ने आयुष विभाग की सेवाओं को सराहा, 377 मरीजों को मिली मुफ्त दवाएं

🔹सपेरे से भी बनाये शारीरिक संबंध

सपेरे रमेश नाथ से कोबरा सांप मंगवाया। इससे पहले उसने सपेरे से भी शारीरिक संबंध बनाये। 14 जुलाई की रात अंकित को कोबरा से डसवाकर तीनपानी में रेलवे फाटक के पास फेंक दिया। इसके बाद सभी फरार थे। तीन दिन बाद पुलिस ने सपेरे रमेश नाथ को गिरफ्तार कर सनसनीखेत वारदात का पर्दाफाश किया था। लेकिन माही चार आरोपितों के साथ फरार थी।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चयन वेतनमान पर रोक से शिक्षकों में आक्रोश, सरकार के खिलाफ कोर्ट जाने की तैयारी ⚖️

🔹दोपहर तीन बजे पर्दा उठाएंगे एसएसपी

पुलिस और एसओजी ने चार टीमें उसके पीछे थीं। नेपाल सीमा के अलावा दिल्ली में उसकी घेराबंदी की गई। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया है कि माही व उसके प्रेमी दीप कांडपाल को गिरफ्तार कर लिया है। माही कहां से पकड़ी गई? उसके कहां भागने की प्लानिंग थी? इन सबसे एसएसपी पंकज भट्ट दोपहर तीन बजे पर्दा उठाएंगे।