Almora News:अल्मोड़ा में बंद सड़कों ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, तीन सड़को में आवाजाही हुई ठप

बारिश के बाद जिले में बंद सड़कों ने लोगों की मुश्किल बढ़ाई है। जिले में इस समय तीन सड़कें बंद हैं। इन सड़कों पर आवाजाही थमने से चार हजार से अधिक की आबादी को खासी दिक्कत झेलनी पड़ रही है।
🔹10 से अधिक गांवों का संपर्क कटा
जिले में बारिश के बाद भारी मात्रा में मलबा और बोल्डर गिरने से पैसिया-पीपना -झीपा-टनल, बाजखेत-तुराचौरा-भैसोडी, दन्या-डसीली सड़कें बंद हैं। जगह-जगह मलबा जमा होने से वाहनों की आवाजाही इन सड़कों पर पूरी तरह ठप है और 10 से अधिक गांवों का संपर्क कटा है। ऐसे में यहां की चार हजार से अधिक की आबादी बुरी तरह परेशान है। ग्रामीण किसी तरह उपचार और दैनिक जरूरत के सामान के लिए जान जोखिम में डालकर अस्पताल और बाजार पहुंच रहे हैं। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया कि सड़कों को खोलने का काम लगातार जारी है। जेसीबी मलबा हटाने में जुटी हैं। जल्द ही सड़कों पर आवाजाही शुरू की जाएगी।