Almora News:पुलिस ने एक वांरटी अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

लमगड़ा पुलिस द्वारा  न्यायालय से प्राप्त गिरफ्तारी वारंट फौ0वा0 संख्या-206/2023, धारा- 60 आबकारी अधिनियम से सम्बन्धित वांरटी अभियुक्त बालम सिंह* पुत्र जमन सिंह निवासी सांगड साहू, पो0 नायल, लमगड़ा, जिला अल्मोड़ा को आज दिनांक 18 जुलाई को गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।

🔹वारंटीयो के खिलाफ अभियान जारी 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुर पर गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए अश्लील आरोप

रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना,चौकी प्रभारियों को माननीय न्यायालय से जारी समन, नोटिस एवं वारंट आदि की शत प्रतिशत तामीली करते हुए वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु सख्त निर्देश दिये गये है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:हिम शैल शिखर जैसे अटल प्रहरी रहते हुए कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानी वीरों को अल्मोड़ा पुलिस का नमन

🔹पुलिस टीम

(1) उपनिरीक्षक संजय जोशी, प्रभारी चौकी मोरनौला, लमगड़ा

(2) कानि0 विशन सिंह, चौकी मोरनौला, लमगड़ा