Almora News :शराब पीकर सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाना पड़ा भारी, चारों पर की पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही

ख़बर शेयर करें -

कल दिनांक 16 जुलाई को धौलछीना पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि धौलछीना बाजार में 4 लोग शराब के नशे में शोर- शराबा कर उत्पात मचा रहे है, सूचना पर मौके पर पहुंची, धौलछीना पुलिस द्वारा चारों लोगों पर पुलिस एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए भविष्य में ऐसा कृत्य नही करने की सख्त हिदायत दी गई। 

🔹सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाने वाले व्यक्तियों का विवरण

यह भी पढ़ें 👉  देश विदेश की ताजा खबरें मंगलवार 14 अक्टूबर 2025

(1) दिवान राम निवासी हटौला, अल्मोड़ा  

(2) संजय कुमार निवासी खाकरी, अल्मोड़ा  

(3) कुन्दन सिंह निवासी कसाड बैंड, अल्मोड़ा  

(4) दिवान सिंह निवासी कसाड बैंड, अल्मोड़ा