Police Verification Campgain:पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार है जारी, दो मकान मालिकों पर की चालानी कार्रवाही

ख़बर शेयर करें -

थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में वृहद सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान दो मकान मालिकों द्वारा अपने मकान में बिना पुलिस सत्यापन कराये लोगों को किरायेदार रखा हुआ था, जिस पर सम्बन्धित भवन स्वामियों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी करते हुए 05-05 हजार रुपये के नगद चालान किये गये, साथ ही 11 व्यक्तियों का सत्यापन किया गया।

🔹अब बिना पुलिस सत्यापन के नही रहेगा कोई

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:"मनरेगा का नाम बदलने के विरोध में अल्मोड़ा कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला"

एसएसपी अल्मोड़ा रामचन्द्र राजगुरु, द्वारा जनपद में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम* हेतु समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वृहद स्तर पर सत्यापन अभियान चलाकर बाहरी व्यक्तियों,किरायेदारों,मजदूरों,फड़ फेरी व रेड़ी,ठेला लगाने वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत सत्यापन कराने के सख्त निर्देश दिये गये है। 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज को मिलेगी 100 MBBS सीटों की सौगात, 300 बेड के अस्पताल के उच्चीकरण की तैयारी पूरी

🔹लोगो को किया जागरूक

अल्मोड़ा पुलिस द्वारा जागरुकता अभियान चलाकर लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए, अपने किरायेदारों का अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, अन्यथा विधिक कार्यवाही की हिदायत दी गयी।