Uttrakhand Breaking:बदरीनाथ हाइवे पर टनल के पास लैंडस्लाइड का भयानक मंजर, देखते ही देखते जमीन पर आया पहाड़

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के बदरीनाथ हाइवे पर पाताल गंगा में बनी टनल के ऊपरी हिस्से में बुधवार के अपराह्न बाद अचानक पहाड़ी से भूस्खलन शुरू हो गया है।हालांकि पूरा मलबा टनल के ऊपर से नीचे नदी की ओर जा गिरा, जिससे किस प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ और ना ही यहां पर हाइवे बाधित हुआ है, वहीं कंचनगंगा के पास भारी मलबा आने के कारण हाइवे बाधित हो गया है। 

🔹मार्ग खोलने का कार्य चल रहा 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

बुधवार को अचानक अपराह्न बाद यहां पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। हालांकि उस समय यहां पर वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही थी। पहाड़ी से आया मलबा टनल के ऊपर से गिरते हुए नदी में जा गिरा जिससे हाइवे सुचारु है।इधर वर्चुअल पुलिस थाना गोपेश्वर के अनुसार बदरीनाथ हाइवे पर कंचन गंगा के पास मलबा आने से बदरीनाथ हाइवे बाधित हो गया है। क्षेत्र में भारी वर्षा हो रही है। मार्ग खोलने का कार्य चल रहा है। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित हुई मासिक अपराध गोष्ठी आगामी दीपावली त्यौहार को लेकर पुलिस बल को मार्केटों में विजिबल रहने के दिये निर्देश

गौरतलब है कि पाताल गंगा के पास एक दशक पहले सक्रिय भूस्खलन जोन था जो बीआरओ के लिए सर दर्द बना हुआ था। जिसके बाद यहां पर एक टनल का निर्माण किया गया था, तब से यहां पर हाइवे बाधित होना बंद हो गया था। वाहनों की आवाजाही टनल से की जाती है।