SSJU ALMORA NEWS:कुर्मांचल अखबार के तेरहवें वर्ष का पहला अंक जनता को समर्पित हुआ,विश्वविद्यालय में हुआ लोकार्पण

ख़बर शेयर करें -

सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा  में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो जगत सिंह बिष्ट ने कुमाउनी भाषा में प्रकाशित कुर्मांचल अखबार के तेरहवें वर्ष का प्रथम अंक का लोकार्पण किया। कुलपति औरों बिष्ट ने डॉ फुलोरिया को बधाइयाँ दी।

🔹इस वर्ष यह खबर अपने तेरहवें वर्ष में पहुंच चुका है

डॉ चंद्र प्रकाश फुलोरिया द्वारा संपादित कुर्मांचल अखबार में देश-विदेश जे कुमाउनी रचनाकारों, विद्वानों के विचारों सहित कुमाउनी भाषा के लेख, गीत, समाचार, विविध जानकारियां, पंचांग आदि सामग्रियां प्रकाशित होते हैं। कुमाउनी भाषा-संस्कृति को प्रचारित-प्रसारित करने में इस अखबार की महत्वपूर्ण भूमिका है।  इस वर्ष यह खबर अपने तेरहवें वर्ष में पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:राज्य के मदरसों में अब वैकल्पिक विषय के रूप में संस्कृत की पढ़ाई को किया जायेगा शामिल

🔹यह लोग रहे मौजूद 

कुमाउनी अखबार के लोकार्पण अवसर पर  रतन सिंह किरमोलिया,बालप्रहरी के संपादक उदय किरौला, विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफ़ेसर इला बिष्ट, प्रो सोनू द्विवेदी (संकायाध्यक्ष, दृश्यकला), शोध एवं प्रसार निदेशालय की निदेशक प्रो.मधुलता नयाल, श्री विपिन चंद्र जोशी , श्री प्रकाश सती, श्री त्रिलोक बिष्ट, आनंद सिंह बिष्ट, देवेंद्र पोखरिया, प्रो पी सी पन्त, दीवान, डॉ ललित जोशी, आलोक वर्मा, गोविंद मेर आदि  शिक्षक, कुमाउनी साहित्यकार,शिक्षणेत्तर कर्मी उपस्थित रहे।