Sports Achievement:साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में अल्मोड़ा के शुभम मेहरा ने जीता सिल्वर मेडल

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के अल्मोड़ा निवासी शुभम मेहरा ने टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व करते हुए मालदीव में हो रही साउथ एशिया बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीत कर टीम इंडिया और अल्मोड़ा नगर का नाम रोशन किया है।उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर है। उनके अल्मोड़ा आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा।

🔹पहले भी कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कर चुके है प्रतिभाग 

बताते चलें कि शुभम मेहरा ने दो बार मिस्टर अल्मोड़ा, दो बार मिस्टर कुमाऊं यूनिवर्सिटी, एक बार मिस्टर यूपी रहे चुके हैं और नॉर्थ जोन चैम्पियनशिप में ब्रांज मेडल जीत चुके हैं। इसके अतिरिक्त शुभम ने कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है और एशियन बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर उन्होंने सफलता प्राप्त की है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :बारिश न होने से सूखी ठंड कर रही लोगों को परेशान,तापमान में गिरावट आने से सुबह-शाम के साथ दिन के समय भी बढ़ेगी ठंड

🔹रघुऩाथ सिटी माल में है खुद का फिटनेस जिम

वैसे तो शुभम मूल रुप से बागेश्वर जिले के कौसानी स्टेट के निवासी हैं, किंतु वर्तमान में सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा के पूर्वी पोखरखाली मोहल्ले में निवास करते हैं और रघुऩाथ सिटी माल अल्मोड़ा में फिटनेस जिम का भी संचालन करते हैं। शुभम के पिता डॉ०, महेन्द्र सिंह मेहरा हरीदत्त पेटशाली इण्टर कॉलेज में प्रवक्ता पद पर कार्यरत हैं जबकि माता राजकीय उच्च प्राथमिक गिरचोला धौलादेवी ब्लॉक में सहायक अध्यापिका हैं।