आजादी के 74 वर्ष बाद भी यहाँ के ग्रामीण मरीजों को डोली से अस्पताल ले जाने को मजबूर
अल्मोड़ा के भैसियाछाना बिकास खंड के कनारीछीना बिनूक पतलचौरा में सड़क मार्ग न होने से आज ग्रामीणों को बहुत कठनाइयों का सामना करना पड़ रहा है
जबकि पांच किलोमीटर दूरी सेराघाट समुदायक स्वास्थ्य केंद्र जाना पड़ता हैं जिससे गर्भवती महिलाओं व बड़े बुजुर्गो को डोली से यहाँ लाया जाता है 2021 में इसके लिए भूगर्भ विभाग द्वारा सर्वे की गई पर अभी तक इसमें कोई कार्यवाही नही हुई है
जिसको लेकर रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के सदस्यों ने कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग के लिए लंबे समय से मांग की जा रही है जिसको लेकर अब गांव के ग्रामीणों ने असन्दोलन करने की चेतावनी दी है
समाजिक कार्यकर्ता प्रताप सिंह नेगी का कहना है शासन प्रशासन की लापरवाही के कारण कनारीछीना बिनूक पतलचौरा सड़क मार्ग अधर में है।।
ग्रामीणों ने कंनारीछीना बिंनूक पतलचौरा सड़क मार्ग को जल्द से जल्द शुरू कराने की मांग की इस दौरान बालम सिह बानी,किशन राम, महिपाल सिंह नेगी, गोपाल सिंह नेगी,जोगा राम,उमेद राम, किशन राम, बहादुर राम, गोबिंद राम हरीश राम आदि लोग उपस्थित रहे