विधिकजागरूकता शिविर में मौके पर ही हुआ लोंगो की शिकायत का निस्तारण

0
ख़बर शेयर करें -

माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा के तत्वाधान में जनपद अल्मोड़ा के इंटरमीडिएट कॉलेज दोलाघट में बहुउद्देशीय विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का शुभारंभ जिला विधिक प्राधिकरण के सचिव रविशंकर मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी नवनीत पांडे जिला बाल संरक्षण समिति के अध्यक्ष रघु तिवारी द्वारा किया गया इंटरमीडिएट दौलाघट किया गया

 

शिविर में जिला प्रशासन के विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर जनता को विभागीय योजनाओं, उत्पादों और उनसे लाभ लेने की जानकारी दी। शिविर में समाज कल्याण, श्रम विभाग, राजस्व, स्वास्थ्य, पेयजल, बिजली, शिक्षा, लोक निर्माण, ग्राम्य विकास, कृषि, सहकारिता, पशु पालन आदि विभागों से जुड़ी समस्याओं को उठाया गया । जिनमें से अधिकांश समस्याओं का समाधान मौके पर ही किया

 

गया। शिविर में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राज्य व केंद्र की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया प्राधिकरण के सचिव रवि शंकर मिश्रा ने कहा कि किसी भी प्रकार की विधिक सेवाओं के लिए गरीब, असहाय और महिलाएं प्राधिकरण की मदद वो हर हमेशा ले सकते हैं। उनके द्वारा कानून तथा अपराध से जुड़ी तमाम जानकारियां भी लोगों को बताया गया कि किसी भी प्रकार की कानूनी सहायता के लिए प्राधिकरण की ओर से ये नई पहल की गई है लोग डाकघर के माध्यम से भी इसमें आवेदन कर सकते है। शिविर में जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र द्वारा दिव्यांग लोगों को कृत्रिम अंग कान की मशीन गले का पट्टा लाठी दिव्यांग प्रमाण पत्र भी मौके पर ही वितरित किए गए

 

मुख्य विकास अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को जनता द्वारा उठाई गई तमाम समस्याओं का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इस मौके पर सीओ रानीखेत, साइबर सेल के निरीक्षक अजय लाल शाह, यातायात उपनिरीक्षक जीवन सामंत, प्रधानाचार्य ,पैनल अधिवक्ता मोहम्मद इमरोज़ मनोज बृजवाल, पैरा लीगल वालंटियर,नीलिमा भट्ट, ग्राम प्रधान आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *