यहाँ अनियंत्रित होने से कार खाई में गिरी कार मालिक की मौके पर ही मौत
बागेश्वर ज़िले के कपकोट ब्लॉक के सीमांत बागेश्वर-पिथौरागढ़ सीमा पर नामती चेटाबगड़ के पास रुंगलाबगड़ के पास एक अर्टिगा टैक्सी कार असंतुलित होकर 200मीटर खाई में गिर गई। कार को चला रहे कार मालिक की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद शामा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को खाई से रेस्क्यू निकाल लिया गया है औऱ पंचनाम भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है
पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार लाथी गांव के कफलकोट तोक निवासी 25 वर्षीय भूपेंद्र कोरंगा पुत्र दीवान सिंह रविवार को कार संख्या यूके-04-टीबी- 2521 में सवार होकर अपनी बहन पूजा को लेने के लिए के पांखू गांव जा रहा था। नामतीचेटाबगड़ के रुंगलाबगड़ के पास उसकी कार अचानक असंतुलित होकर 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई।
कार के गिरते ही आसपास के लोग वहां पहुंचे।और उनके द्वारा पुलिस और 108 को सूचना दी गयी बताया जा रहा है कि मृतक के ताऊ के नाती का नामकरण संस्कार होना था। थानाध्यक्ष प्रताप सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
रिपोर्ट: हिमांशु गढ़िया