अधिकारी कार्यलय समय पर पहुंच नहीं तो वेतन रोकाने की होगी कारवाही-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी वंदना सिंह ने असज विकासखण्ड लमगड़ाअन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में कराये गये विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया इसके साथ ही राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी ली इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा स्वास्थ्य पेजल सड़क सम्बन्धी अनेक समस्यों के बारे में संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि के ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं का अधिकारी त्वरित समाधान करें औऱ
खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये की वो ग्रामसभा में खुली बैठक आयोजित करें इसके साथ ही अपात्र लोगों के नाम राशन कार्ड से हटाये
चिलखोड़ा स्थित जसुली सौक्याणी धर्मशाला के सुधारीकरण कार्य का निरीक्षण किया और उन्होंने कहा पर्यटन सुविधाओं और अधिक बढ़ाने हेतु पर्यटन, ग्रामीण निर्माण विभाग के अधिकारियो कहा कि यहॉ पर शौचालय एवं कैफे के निर्माण के लिए शीघ्र ही आगणन प्रस्तुत करें। जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिये सभी कार्यो के 7 दिन के भीतर आगणन बनाकर जनपद मुख्यालय को उपलब्ध कराये जाय इसके साथ ही अधिकारी क्षेत्र में तैनात रहे
लोगों ने तहसील कर्मचारियों की देर से आने की शिकायत पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने तहसीलदार को निर्देश दिये कि वे स्वयं दस बजे कार्यालय पहुॅचकर सभी की उपस्थिति सुनिश्चित करायें और उपस्थिति पंजिका अपने पास रखें जो कार्मिक अनुपस्थित पाये जाते है
उनका वेतन रोकने की कार्यवाही की जाय इस दौरान मुख्य शिक्षाधिकारी सुभाष चन्द्र भट्ट, खण्ड विकास अधिकारी लमगड़ा जगत सिंह मेहता, क्षेत्र पंचायत सदस्य नवीन बजेठा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।