पर्वतीय क्षेत्र से मैदानी क्षेत्रों में जाकर भी नही भूले अपनी संस्कृति

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

हल्द्वानी – आज यहां देवकीबिहार कालोनी में होली के टीके के दिन पहाड की तर्ज पर नई शुरुआत करते हुए होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ । होली के प्रसाद में हलुवा बनाकर वितरित किया गया । कार्यक्रम में सभी कालोनी वासियों ने उत्साह से भाग लिया । हो मुबारक सबको ये शुभ घडी .. जुग जुग जीवें मित्र हमारे …की होली गाकर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

 

 

 

सामूहिक रुप से हलवा बनाकर सबसे पहले मातारानी को भोग लगाया । सभी लोगों ने इस रचनात्मक पहल की खुली सराहना करते हुए अगली बार इसे और भी भव्य तरीके से करने का संकल्प लिया गया ।

 

 

कार्यक्रम में रमेश चंद्र पाण्डे, बसन्त बल्लभ जोशी, गणेशदत्त जोशी, इं गोविन्द सिंह जनौटी, ए पी त्रिपाठी, बहादुर सिंह हरडिया, आर एस बिष्ट मनोज भट्ट, बी सी पाठक,, बचपन जोशी ,महेश कुर्की, ममता जनवरी, रश्मि पाण्डे, रेखा बिष्ट, किरन बिष्ट, दीपा बिष्ट, दीपा, भावना जोशी आदि थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *