‘भिक्षा नहीं शिक्षा दे’ अभियान के तहत पुलिस ने आम – जनमानस को किया जागरूक

पुलिस ने जिलेभर में भिक्षा नहीं, शिक्षा दें अभियान शुरू किया। अशोक कुमार पुलिस महानिदेशक महोदय उत्तराखण्ड के निर्देश पर “आपरेशन मुक्ति” भिक्षा नहीं, शिक्षा दें ” के तहत प्रदेश भर में भिक्षावृति में लिप्त बच्चों की शिक्षा व उनके पुनर्वास हेतु 01 मार्च 2023 से 02 माह का “आपरेशन मुक्ति” अभियान चलाया जा रहा है, इस अभियान की थीम “भिक्षा नहीं शिक्षा दें” व “support to educate a child ” है।
बाल श्रम करवाने वालो पर होगी सख्त कार्यवाही
एसएसपी रचिता जुयाल ने कहा कि बच्चों से बाल श्रम करवाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बच्चों को भिक्षा देने के बजाय उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए सभी को अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी ताकि उनका भविष्य संवर सके।
बृहस्पतिवार को पुलिस की ऑपरेशन मुक्ति टीम ने नगर के विभिन्न हिस्सों में लोगों को जागरूक किया।एएसआई राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल सुरेश गिरी, भूपाल सिंह और महिला कांस्टेबल मोनिका जोशी ने लोगों से अपील की कि यदि छोटे बच्चे भिक्षा मांगते या बाल श्रम करते हुए दिखें तो इसकी सूचना पुलिस को दें। इस दौरान टीम ने बाल श्रम कानून की जानकारी दी।
रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट










लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें