Ritesh Agarwal Wedding: OYO फाउंडर रितेश अग्रवाल बंधे शादी के बंधन मे, कई बड़ी हस्तियां रही मौजूद

हाल ही में oyo फाउंडर शादी के बंधन में बंधे है रितेश अग्रवाल ने 7 मार्च को गीतांशा सूद से शादी की सोशल मीडिया पर इनकी शादी की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही है।
रितेश अग्रवाल ने अपनी शादी का रिसेप्शन दिल्ली में आयोजित किया जिसमे उन्होंने कई नामचीन बड़ी बड़ी हस्तियों को भी बुलाया था। रिसेप्शन में मौजूद जिस बड़ी हस्ती का नाम सबसे ज़्यादा सामने आ रहा है वह नाम जापानी बैंक सॉफ्टबैंक के प्रमुख मासायोशी सोन का है जो इस रिसेप्शन में शामिल हुए साथ ही इसके अलावा पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा, शार्क टैंक इंडिया के जज और लेंसकार्ट के को फाउंडर पीयूष बंसल, अनुराग ठाकुर, चेतन भगत, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल जैसी कई बड़ी और नामचीन हस्तियों ने भी अपनी शिरकत दी है।
रितेश अग्रवाल ने अपनी शादी पर पीएम मोदी को भी निमंत्रण दिया शादी से पहले वह अपनी मां और पत्नी के साथ पीएम मोदी से मुलाकात करने भी पहुंचे थे। साथ ही ओयो के सबसे बड़े सॉफ्टबैंक निवेशकों में से एक मासायोशी सोन के पैर छू कर रितेश अग्रवाल और उनकी धर्म पत्नी गीतांशा ने आशीर्वाद भी लिया।
रिपोर्टर-शैली मंसूरी