Forest Fire: बागेश्वर में बहुली के जंगल में लगी भीषण आग, भारी मात्रा में वन संपदा काे पहुंचा नुकसान

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर : बागेश्वर के जंगल में आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। बुधवार देर शाम बहुली के जंगल में आग लग गई। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग को बुझाने का प्रयास किया।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं बढ़ने लगी हैं. इसी क्रम में बागेश्वर के बहुली के जंगल में बुधवार देर शाम आग लग गई. आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत बाद देर रात आग पर काबू पाया जिसके बाद विभाग के कर्मचारियों ने राहत की सांस ली। बता दें कि, उत्तराखंड वन विभाग ने 15 फरवरी से 15 जून के बीच के समय को फायर सीजन घोषित कर रखा है और ये समय विभाग के लिए चुनौतीपूर्ण रहता है।

यह भी पढ़ें 👉  रेलवे में जॉब के नाम पर ठगे 8.40 लाख रुपए,चार युवाओं को फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लगाया चूना

 रेंजर श्याम सिंह करायत ने बताया कि होली के दौरान लोग जंगलों में जाकर पार्टी कर रहे हैं। इनमें से कुछ लोग खाना पकाने, बीड़ी, सिगरेट जलाने के लिए आग का सहारा ले रहे हैं,जिससे जंगल जल रहे हैं।उन्होंने स्थानीय लोगों से ऐसे अराजक तत्वों की जानकारी देने को कहा जिससे वनों को जलाने वालों को पकड़ा जा सके और उनके खिलाफ कार्रवाई हो सके।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल: 60 साल के बुजुर्ग व्यक्ति का नालें में मिला शव

रिपोर्टर – रोशनी बिष्ट

Ad
Ad Ad Ad
Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments