उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हरिद्वार पहुंचे राज्यपाल गुरमीत सिंह,

0
ख़बर शेयर करें -

हरिद्वार -हरिद्वार के बहादराबाद में स्थित उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय का आज 9वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। राज्यपाल द्वारा संस्कृत विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में 5630 छात्र छात्राओं को स्नातक और परास्नातक की उपाधि देकर सम्मानित किया गया। जबकि 13 छात्रों को पीएचडी और 29 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर नवाजा गया।

 

 

उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर देवी प्रसाद त्रिपाठी ने बताया कि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट गुरमीत सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।

 

 

राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति गुरमीत सिंह 13 छात्र-छात्राओं को पीएचडी और 29 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करने के अलावा विश्वविद्यालय के 5630 छात्र छात्राओं को स्नातक और परास्नातक की उपाधियां देकर सम्मानित किया ।

 

साथ ही बताया विश्वविद्यालय के इस दीक्षांत समारोह में शैक्षणिक सत्र 2019-20 और शैक्षणिक सत्र 2020-21 के छात्र छात्राओं को उपाधिया देकर देकर सम्मानित किया गया। जबकि दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर देवी प्रसाद त्रिपाठी और संचालन डॉ शैलेश तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *