श्री राममूर्ति स्मारक चिकित्सालय भोजीपुरा, बरेली में बच्चे की मौत के बाद परिजनों समेत कई संगठनों ने पुतला फूंका
श्री राममूर्ति स्मारक चिकित्सालय भोजीपुरा, बरेली उत्तर प्रदेश में इलाज के लिए भर्ती बच्चे की मौत के बाद परिजनों समेत कई संगठनों ने अस्पताल प्रबंधन पर बालक आंसू के इलाज में लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया है।
इसी को लेकर आज हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने उक्त अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए अस्पताल प्रबंधन का पुतला दहन किया। साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से श्रीराम मूर्ति अस्पताल भोजीपुरा के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।
बताते चलें कि लालकुआं के वार्ड नंबर 3 निवासी चंद्रपाल का 11 वर्षीय पुत्र आंशु के दोनों पैर सुन्न हो गए थे, जिसे गत 9 अप्रैल को श्रीराममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा में इलाज के लिए भर्ती किया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, बालक की मौत पर उसके परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में घोर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
आंशु की मौत के बाद क्षेत्र के कई स्वयंसेवी संगठनों द्वारा भी अब श्रीराममूर्ति अस्पताल भोजीपुरा में इलाज के दौरान बरती गई लापरवाही के खिलाफ हुंकार भरनी शुरू कर दी है।