सीएम धामी की विराट जीत के लिए 11 बार हुआ हनुमान चालीसा का पाठ, बर्चुअल माध्यम से जुड़े सीएम -आप भी देखें वीडियो
मंगलवार की देर शाम बनबसा के मेन मार्केट प्राचीन हनुमान मंदिर के सामने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपचुनाव में विराट जीत की कामना को लेकर जय बालाजी कीर्तन मंडल द्वारा हनुमान चालीसा के 11 पाठ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे देहरादून से मुख्यमंत्री धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े और एक पाठ उन्होंने भी वर्चुअली माध्यम से किया
आपको बता दें सीएम धामी के उप चुनाव में जहां दिन रात एक कर प्रचार किया जा रहा है तो वहीं बनबसा में एक अनोखे तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया l जिसमे बालाजी कीर्तन मंडल द्वारा हनुमान चालीसा के 11 पाठ किये जाने का आयोजन किया गया l जिसमे पूर्व विधायक कैलाश गहतोड़ी स्वयं मौजूद रहे वहीं सीएम धामी वर्चुअली माध्यम से जुड़े
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअली माध्यम से बनबसा की जनता और बालाजी कीर्तन मंडल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा जो स्नेह और प्रेम क्षेत्र की जनता का देखने को मिल रहा है, उससे वो बहुत ज्यादा उत्साहित है l उन्होंने कहा अब सिर्फ सात दिन मतदान के बचे है और हम सभी को लगातार प्रयास करना होगा,
उन्होंने कहा इस बार चम्पावत कांग्रेस मुक्त हुआ है आने वाले समय में हमको उत्तराखंड को कांग्रेस मुक्त करना है। वही इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ वर्चुअल रूप से सांसद साध्वी निरंजन ज्योति भी देहरादून से जुड़ी।जिन्होंने चम्पावत की जनता से मुख्यमंत्री को भारी मतों से जिताने का आव्हान किया।