युवा क्रिकेटर आर्य सेठी और उसके पिता वीरेंद्र सेठी को जान से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने वालो की जल्दी होगी गिफ्तारी

0
ख़बर शेयर करें -

देहरादून – क्रिकेटर आर्य सेठी से मारपीट मामले में दून पुलिस ने सीएयू के सचिव महिम वर्मा समेत सातों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी गठित की है। जल्द सभी आरोपियों की गिरफ्तारी होने वाली है।

 

 

युवा क्रिकेटर आर्य सेठी और उसके पिता वीरेंद्र सेठी को जान से मारने की धमकी देने और फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। एसएसपी देहरादून जन्मेजय खंडूरी ने इस मामले में एसओजी गठित किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि जो भी दोषी होगा उसको बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

बता दें कि सीएयू सचिव महिम वर्मा समेत सभी सात आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है धारा 384, 323, 504, 506 और 120 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 

आपको बता दें कि क्रिकेटर आर्य सेठी के साथ हुई मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा समेत सात लोगों के खिलाफ वसंत विहार थाने में मुकदमा दर्ज है।

 

 

क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव महिम वर्मा, सत्यम शर्मा, पीयूष कुमार रघुवंशी, नवनीत मिश्रा, संजय गुसाईं, मनीष झा, और पारूल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि क्रिकेटर आर्य सेठी से 10 लाख रुपए की मांग करने,रुपयों की मांग पूरी न करने पर कैरियर खत्म करने के साथ ही क्रिकेटर से मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का ये पूरा मामला है। सीएयू के पूर्व अध्यक्ष हीरा सिंह बिष्ट का कहना है कि मामला बेहद गंभीर है। सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *