आप भी देखिये उच्च हिमालयी क्षेत्र में पाया जाने वाला स्नो लेपर्ड का ये दुर्लभ वीडियो
उच्च हिमालयी क्षेत्र में पाया जाने वाला स्नो लेपर्ड
अचानक सड़क के किनारे दिखाई दिया जिसकी तस्वीर हुई कैमरे में कैद।
उत्तराखंड के मलारी जो भारतीय सीमा पर स्थित है यहाँ के बोल्डर रोड पर घूमता स्नो लेपर्ड की तस्वीरें उस समय कैमरे में कैद हो गयी जब बीआरओ के मजदूर वहाँ से गुजर रहे थे
देखिये सड़क की पहाड़ी पर घूमता हुआ दिख रहा है स्नो लेपर्ड। अति दुर्लभ वन्यजीव माना जाता है स्नो लेपर्ड। उच्च हिमालयी क्षेत्रों में ही पाया जाता है स्नो लेपर्ड बीआरओ के मजदूरों ने अपने फोन में की तस्वीर कैद।