“ऑपरेशन भिक्षावृत्ति” के सम्बन्ध में कोतवाली बागेश्वर में “भिक्षा नहीं शिक्षा” के तहत किया गया कार्यशाला का आयोजन
पुलिस मुख्यालय देहरादून से जारी अभियान “आपरेशन मुक्ति” के तहत पुलिस अधीक्षक, महोदय बागेश्वर के आदेशानुसार आज दिनाँक: *29/07/2022 को पुलिस उपाधीक्षक, बागेश्वर शिवराज सिंह की अध्यक्षता में
कोतवाली परिसर बागेश्वर में “आपरेशन मुक्ति” अभियान के तहत “भिक्षा नहीं शिक्षा” के सम्बन्ध मे कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी, सी0डब्लू0सी0, श्रम अधिकारी, ग्रामीण उत्थान समिति कपकोट, वन स्टाँप सेन्टर एवं एन्टी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारीगण मौजूद रहे।
उक्त कार्यशाला में आगामी 02 माह तक चलाये जा रहे “ऑपरेशन भिक्षावृति (भिक्षा नहीं शिक्षा) अभियान” के सम्बन्ध में वार्ता की गई जिसमें भिक्षावृत्ति उन्मूलन/रोकथाम के सम्बन्ध मे मौजूद अधिकारियों द्वारा ब्याख्यान दिये गये।साथ ही समाज मे बढ़ रहे भिक्षावृत्ति पर रोक लगाने तथा प्रत्येक बच्चे को शिक्षित करने व समाज में भिक्षावृत्ति उन्मूलन के सम्बन्ध मे जागरूकता बढाने हेतु बताया गया।
भिक्षावृति पर रोक आने वाले समय पर बढते अपराधों पर भी रोक है। भिक्षावृत्ति समाज के विकास में बाधक है।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया