Almora News :स्वयं सहायता समूह में जुड़कर महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर,रक्षाबंधन के लिए स्वयं बना रहीं हैं हस्तनिर्मित ऐपण की राखियां

ख़बर शेयर करें -

 

बहन-भाई के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व करीब है। जिसको लेकर बहनों में काफी उत्साह रहता है। देशभर में बहनें अपने भाइयों के लिए राखियां पसंद कर रही हैं। वहीं उत्तराखंड के अल्मोड़ा में संगम आजीविका स्वायत्त सहकारिता शैल एनटीडी के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं हाथों से राखियां बना रही हैं।

💠हस्तनिर्मित ऐपण की राखियां बना रही महिलाएं

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने गत दिवस अपना कार्यभार किया गृहण

संगम आजीविका स्वायत्त सहकारिता शैल एनटीडी के स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित ऐपण की राखियां बनाने का कार्य किया जा रहा है। महिलाओं द्वारा राखियों के साथ साथ टीका, कुमकुम की पैकिंग कर राखियों के साथ लगाए गए हैं। टीका कुमकुम हमारे कुमाऊं में हर तीज त्यौहारो में शुभ माना जाता है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जिले में एक महिला ने अपने पति और ससुर पर गाली-गलौज और अश्लील हरकतों के लगाए अश्लील आरोप

💠यहां हो रहीं हैं विक्रय

इस संबंध में सहकारिता समन्वयक रिंकी बिष्ट द्वारा बताया गया है, स्वयं सहायता समूहो द्वारा तैयार हस्तनिर्मित राखियों की पैकेजिंग कर हिलांस आउटलेट पपरशैली एंटीडी में उचित मूल्यों पर विक्रय की जा रही हैं