आंखिर क्यों पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक अब अपने पैतृक गांव में
लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं को अपने गांव की याद सताने लगी है। लोकसभा सांसद क्षेत्र भ्रमण पर हैं वहीं हरीद्वार सांसद, उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व पूर्व केंद्रीय मंत्री, रमेश पोखरियाल निशंक भी इन दिनो पौड़ी में अपने पैतृक गांव पिनानी में हैं।
निशंक गांव पहुंचकर अपने बचपन के दिनो को याद कर रहे हैं, इससे पहले निशंक कोरोना काल में भी अपने पैतृक गांव पिनानी पहुंचे थे। निशंक ने बताया की गांव के प्रति उनका लगाव हमेशा से रहा है। इसीलिए जब भी उन्हें समय मिलता है तो वे अपने गांव पहुंच जाते हैं।
निशंक ने बताया की उनका जीवन बचपन से हर पहाड़वासी की तरह ही संघर्ष से गुजरा है। बताया कि उनके छात्र जीवन हो या एक शिक्षक से लेकर मुख्यमंत्री और फिर केंद्रीय शिक्षा मंत्री तक का सफर तय करना यह बेहद ही संघर्षशील रहा है। बताते चले कि पूर्व मुख्यमंत्री निशंक ने हाईस्कूल तक की पढ़ाई अपने गांव में ही की है।
निशंक ने बताया की हर व्यक्ति जीवन भर एक विद्यार्थी ही रहता है। जो जीवन में कुछ न कुछ सीख सीखाता रहता है। निशंक अपने गांव पहुंचकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।