क्या होगी कार्यवाही:-शिक्षा विभाग की बड़ी लापरवाही,किताबें मिली गधेरे में
चंपावत के पाटी विकासखंड में शिक्षा विभाग की लापरवाही को दर्शाती वीडियो जिसमें बच्चों को बांटे जाने वाली किताबें गधेरे में पड़ी मिलने वाली खबर वायरल होने पर टूटी शिक्षा विभाग अधिकारियों की नींद मामले की जांच के लिए आज अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल लीलाधर व्यास चंपावत पहुंचे बताते चलें कि जहां एक और उत्तराखंड के सीमावर्ती जिलों में बच्चों को कोर्स की किताबें ना पहुंचने की शिकायत से नाराज डीजी एजुकेशन उत्तराखंड बंशीधर तिवारी के द्वारा 600 से ज्यादा अध्यापकों के वेतन को रोके जाने के आदेश दिए गए हैं
तो वही बीते रोज चंपावत के पाटी विकासखंड के एक गधेरे (पहाड़ी नाले) में कक्षा 6 से लेकर 8 तक के कोर्स की किताबें मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद से शिक्षा विभाग के अधिकारियों के होश उड़े हुए हैं इसी सिलसिले में आज अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा कुमाऊं मंडल ने चंपावत का दौरा किया
और मामले की जांच की बात कही जहां एक और अपर निदेशक मैं जांच की बात कही वही दूसरी ओर किताबों के गाड़ी से गिर जाने की चर्चा कर मामले को रफा-दफा करने की अपनी मंशा भी जाहिर कर दी वही इस पूरे प्रकरण पर लोहाघाट एसडीएम रिंकू विष्ट ने पूरे मामले की गहनता से जांच कर आवश्यक कार्रवाई करने की बात कही है।