Weather Update: उत्तराखंड इन जिलों में होगी झमाझम बारिश अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें -

💠उत्तराखंड में आज का मौसम-

मौसम विज्ञान केंद्र ने बागेश्वर और इसके अलावा अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार सात अगस्त तक प्रदेशभर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि आज सोमवार को कुमाऊं मंडल के ज्यादा तर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा और गरज, चमक के साथ बारिश हो सकती है। वहीं, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा और चंपावत जिले में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना हैं। साथ ही लोगों को सावधान रहने की सलाह दी है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:बदरीनाथ धाम में चलाया गया सफाई अभियान,डेढ़ टन अजैविक कूड़ा बेचकर हुई आठ लाख रुपयों की आमदनी

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

अल्मोड़ा जिले में मौसम में बदलाव जारी है। बीते सोमवार को सुबह से बादल छाए रहे और जमकर बारिश हुई। आज भारी बारिश के आसार हैं.