Weather Update :उत्तराखंड के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश,जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश
उत्तराखंड के कई इलाकों में अब भी बारिश हो रही है. जिसके चलते शुक्रवार को बदरीनाथ हाईवे पहाड़ से मलबा गिरने की वजह से बंद हो गया. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले चार दिनों तक देश के कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिस का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही पहाड़ी राज्यों में भूस्खलन बादल फटने की संभावना जताई है. आईएमडी की मानें तो उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी उससे सटे पश्चिम बंगाल पर कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जिसके पहले से ज्यादा संघटित होने की संभावना है.
इसके प्रभाव से अगले सप्ताह के पूर्वी मध्य भारत में तेज बारिश होने की संभावना है. वहीं दक्षिण भारत के राज्य केरल, तमिलनाडु कर्नाटक में अगले 2-3 दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. जबकि मंगलवार तक उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्य दर्जे की बारिश होने का अनुमान है. जबकि उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख पूर्वी राजस्थान में छिटपुट से लेकर व्यापक बारिश होने का अनुमान है.
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीत् शुक्रवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ-साफ और धूप खीली रही,मौसम विभाग के अनुसार अल्मोड़ा में बादलों की आवाजाही रहेगी कई स्थानो पर हल्की वर्षा तो कहीं गरज के साथ वर्षा की संभावना है।