Weather Update:पांच दिसंबर तक पूरे राज्य में कहीं बारिश के आसार नहीं, सूखी ठंड ने किया परेशान, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम
देहरादून में 14 साल में छठी बार ऐसा होने जा रहा है, जब नवंबर का महीना बिना बारिश गुजरेगा। अभी पांच दिसंबर तक पूरे राज्य में कहीं बारिश के आसार नहीं हैं। यहां तक कि मैदानी इलाकों में रात के समय कोहरा छाने का भी पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जारी नहीं किया गया है।
बागेश्वर और पिथौरागढ़ के कुछेक हिस्सों के अलावा उच्च हिमालयी क्षेत्रों को छोड़कर इस बार अक्तूबर के बाद नवंबर का महीना भी बिना बारिश गुजर रहा है। दून में पिछले 14 साल में छठी बार नवंबर पूरी तरह सूखा रहेगा।
आमतौर अक्तूबर के समय दून में बारिश का औसत 38.3 मिमी और नवंबर में 5.2 मिमी रहता है। लेकिन, इस बार दून में बारिश नहीं हुई है। यहां पर ऐसा 2011, 2014, 2016, 2021 और 2022 के नवंबर को भी बारिश नहीं हुई थी।
पिछले साल दून में 11 नवंबर को हल्की बारिश जरूर हुई थी। लेकिन, इससे पहले के दो साल जिस तरह सूखे रहे थे, उसी तरह के हालात इस बार भी हैं। मौसम विभाग ने पांच दिसंबर तक देहरादून समेत पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।
🌸दिन और रात के पारे में 15 डिग्री का अंतर
देहरादून में दिन और रात के तापमान में 15 डिग्री सेल्सियस का अंतर चल रहा है। शुक्रवार को देहरादून में दिन का तापमान 24.6 डिग्री सेल्सियस और रात का तापमान 9.6 डिग्री दर्ज किया गया। शनिवार को दून में दिन का तापमान 26 डिग्री और रात का पारा 10 डिग्री रहने का अनुमान है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले मे सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार मौसम शुष्क रहेगा दोपहर बाद बादलों की आवाजाही रहेगी,अल्मोड़ा के क्षेत्र में सुबह आंशिक तौर पर कोहरा छाया रहेगा।