Almora News:जागेश्वर की ऐरावत गुफा में एक विदेशी महिला,सूचना से प्रशासन में खलबली

0
ख़बर शेयर करें -

जागेश्वर की ऐरावत गुफा में एक विदेशी महिला की उपस्थिति की सूचना से प्रशासन में खलबली मच गई। पुलिस और अभिसूचना इकाई सक्रिय हो गई। महिला से हुई पूछताछ के बाद पता चला की उसके दस्तावेज वैध हैं।

शनिवार को सूचना मिलने के तत्काल बाद दन्यां पुलिस और अभिसूचना इकाई के अधिकारी मौके पर पहुंचे। उन्होंने महिला से बातचीत की। काफी देर तक चली पूछताछ में पता चला कि महिला मूल रूप से इस्राइल की रहने वाली है। उसका नाम इफरत मोर है। वह ध्यान और योग के उद्देश्य से यहां पहुंची थीं। सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि विदेशी महिला के सभी दस्तावेज जांच में वैध पाए गए। उसका वीजा 2029 तक वैध है। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *