ख़बर शेयर करें -

फरवरी का पहला हफ्ता बीस साल में सबर्स गर्म रिकॉर्ड किया गया है। तराई-भाबर में बढ़ती तपिश के कारण फरवरी से ही गर्मी का अहसास होने लगा है। मंगलवार को हल्द्वानी का तापमान 27.6 डिग्री दर्ज किया गया।

🌸मौसम विज्ञानियों का कहना है कि इस बार गर्मी बहुत सारे रिकॉर्ड तोड़ सकी है।

हल्द्वानी में मंगलवार को बादलों के बाद भी गर्माहट महसूस हुई। विशेषज्ञों के अनुसार फरवरी के पहले सप्ताह में 27.6 डिग्री अधिकतम तापमान पिछले 20 सालों में सबसे ज्यादा है। इतना अधिक तापमान फरवरी के तीसरे या अंतिम सप्ताह में दर्ज किया जाता है।.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर पहुंचे हल्द्वानी,राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने हल्द्वानी आर्मी हैलीपेड पर किया स्वागत

पंतनगर विवि के मौसम विशेषज्ञ डॉ.आरके सिंह ने बताया कि दो पश्चिमी विक्षोभ अब तक आए और दोनों ही कमजोर साबित हुए। जिस कारण न तो बारिश का मौसम बन पाया न ही उम्मीद के मुताबिक ठंड हो पाई। उन्होंने कहा कि फरवरी में ही यह हाल है तो आने वाले महीनों में गर्मी कितना सताएगी, इसका अंदाजा वर्तमान स्थिति से लगाया जा सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पार्षदों की नौलौं के संरक्षण की पहल में हिसालू संस्था भी दे रही साथ,ग्रीन हिल संस्था भी शामिल हुई बल्ढौटी जंगल में स्थित नौले की आज हुई सफाई,एक माह में चार नौलों की पार्षद अमित साह के नेतृत्व में हो चुकी है सफाई, परम्परागत नौलों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनूठा प्रयास

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा सुबह-शाम ठंड रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *