Weather Update :देशभर में बारिश का दौर जारी,मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में हल्की बारिश की जताई संभावना

0

देशभर में बारिश का दौर जारी है, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कई राज्यों में हल्की बारिश के सार बताएं हैं .हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड और पूर्वोत्तर के मणिपुर मिजोरम समेत दक्षिण भारत के केरल और कर्नाटक तक बारिश कहर बना हुआ है.

हिमाचल प्रदेश में मकान ढहने से कई लोग घायल हो गए. वहीं, उत्तराखंड में जगह-जगह भूस्खलन के चलते आदि कैलाश मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद करनी पड़ी है.

देश में मौसम का दौर जारी है. मौसम विभाग ने रविवार 18 अगस्त को मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान सहित 19 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. केवल पश्चिम बंगाल में बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश के आगरा में शनिवार को 2 सगे भाई यमुना नदी में बह गए. वे फिरोदाबाद जिले के रहने वाले थे, गोताखोरों ने दोनों के शव बरामद किए.

💠20 अगस्त से तेज बारिश

मौसम विभाग ने ओडिशा के सभी जिलों में 20 अगस्त तक तेज बारिश की संभावना जताई है. 30 जिलों में बाढ़ का अनुमान है. राज्य सरकार ने सभी जिलों के डीएम को अलर्ट मोड पर रहने का आदेश दिया है. रविवार को ओडिशा के 6 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. राज्य सरकार ने मछुआरों को कहा है कि 17 से 20 अगस्त तक समुद्र से दूर रहें, मछली पकड़ने नहीं जाएं.

💠हिमाचल में फटा बादल

हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर में शनिवार रात फिर से बादल फटा. इसके कारण रोहडू-रामपुर सड़क पर बाढ़ के कारण बहुत नुकसान हुआ. राज्य में नेशनल हाइवे समेत 132 सड़कें बंद हैं. सेब के बागानों को भी नुकसान पहुंचा है. ​किन्नौर में नेगुलसारी स्लाइडिंग पॉइंट के पास लैंडस्लाइड के चलते यहां का शिमला से संपर्क टूट गया है. चंबा में लैंडस्लाइड के कारण सड़कें बंद है. अधिकारियों ने बताया कि 31 जुलाई के बाद रामपुर में बादल फटने की ये दूसरी घटना है.

💠19 अगस्त को 16 राज्यों में बारिश

मौसम विभाग ने 19 अगस्त को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, ओडिशा, झारखंड, बिहार, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने 16 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही लोगों को घर से बाहर बिना काम के बाहर निकलने के लिए मना किया है.

💠अल्मोड़ा में आज का मौसम

बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, मौसम विभाग के अनुसार आज अल्मोड़ा में बादलों की आवाजाही रहेगी कई स्थानों पर हल्की तो कहीं गरज के साथ वर्षा की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *