Weather Update:मौसम विभाग ने आज कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश की दी चेतावनी

उत्तराखंड का मौसम 24 जुलाई 2025: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक अधिकांश क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का क्रम बना हुआ है। देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में दिन भर बादल छाए रहे और दोपहर के समय भारी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने आज कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश की चेतावनी दी है। पर्वतीय क्षेत्र में भी गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है जबकि देहरादून में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं।
बुधवार को देहरादून सहित ज्यादातर हिस्सों में क्षेत्र में सुबह से ही बादल छाए रहे। दोपहर के समय कहीं-कहीं हल्की बौछार के साथ बारिश का क्रम शुरू हुआ। शहर के कई हिस्सों में तेज बारिश हुई। लगभग डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश हुई।
मूसलाधार बारिश से कई इलाकों में जल भराव हो गया। चौराहे भी जलमग्न हो गए तो वहीं नदी-नाले भी उफान पर आ गए । जिससे जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया। चार धाम यात्रा मार्ग पर भी जगह-जगह बारिश के कारण यात्रा प्रभावित हो रही है।
वहीं, आज प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण का मतदान है। ऐसे में मौसम मतदाताओं की परीक्षा भी ले सकता है। हालांकि कुछ इलाकों में मौसम से राहत मिलने की उम्मीद है। नैनीताल में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश से 5 ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज नैनीताल और बागेश्वर में भारी बारिश का येलो अलर्ट है जबकि अन्य पर्वतीय जिलों में आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र बारिश के दौरान होने की आशंका है। देहरादून सहित आसपास की क्षेत्र में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और बौछारों के दौर होने की संभावना है।
🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम सामान्य रहेगा।