Weather Update :मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट किया जारी
देश के ज्यादातर राज्यों में बारिश का दौर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही उत्तराखंड में चारधाम यात्रा को रविवार के लिए स्थगित कर दिया गया है.
देश में इन दिनों मौसम का मिजाज बिल्कुल ही बदल गया है. अलग-अलग राज्यों में जोरदार बारिश देखने को मिल रही है. उत्तराखंड में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है. उत्तराखंड के कई इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है.
भारी बारिश के कारण पिछले 24 घंटो में 60 से ज्यादा सड़के बंद हो गई हैं. जबकि कई सड़कें जलमग्न हो गईं हैं. पहाड़ी राज्य में बारिश और कई स्थानों पर भूस्खलन से आम जनजीवन प्रभावित रहा जबकि बद्रीनाथ जाने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग सहित प्रमुख सड़कों पर यातायात काफी ज्यादा प्रभावित हो रहा है.
पहाड़ी इलाकों को लेकर मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. विभाग की ओर से कहा गया है कि बारिश की वजह से लोगों को ज्यादा सतर्क रहना चाहिए.
साथ ही मौसम विभाग ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भारी बारिश के दौरान नदी-नालों के आसपास जाने से बचने. उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि अगर बहुत जरूरी हो तभी यात्रा करें, अन्यथा सुरक्षित स्थान पर ही रहें, ताकि जान-माल का नुकसान ना हो.
बीते कई दिनों से प्रदेश में हो रही भारी बारिश के बाद भूस्खलन के साथ-साथ नदी-नाले उफान पर हैं. अभी उत्तराखंड में बारिश का रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है.
💠अल्मोड़ा में आज का मौसम
बीते शनिवार अल्मोड़ा जिले में लगातार सुबह से ही बारिश रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार रेड अलर्ट जारी किया गया है. अल्मोड़ा जिले में आज बारिश रहेगी.