Weather Update:मौसम विभाग ने राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट किया जारी,इन जिलों में बारिश की संभावना
🌸उत्तराखंड में आज का मौसम
उत्तराखंड में मौसम में बदलाव के आसार हैं। आज प्रदेश में मौसम बदलेगा। मौसम विभाग ने राज्य के सभी पर्वतीय जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, बागेश्वर, पिथौरागढ़, नैनीताल और चंपावत जिलों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने स्थानीय लोगों और खासकर पर्यटकों से अपील की है कि वे सतर्क रहें।नदी-नालों के पास जाने से बचें। जब मौसम खराब हो,तो यात्रा करने से बचें। किसी भी तरह की मुश्किल होने पर प्रशासन से संपर्क करें।
