ख़बर शेयर करें -

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। अन्य जिलों में भी बारिश के तीव्र दौर हो सकते हैं।

उत्तराखंड में बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। बारिश के चलते सड़के बहुत ज्यादा क्षतिग्रस्त हुई है। मुख्यमंत्री ने मानसून सीजन के बाद विशेष अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने की निर्देश दिए हैं।

सीएम धामी ने खुद विभिन्न जनपदों का भ्रमण कर सड़कों का जायजा लेने की बात कही है। इस मानसून सीजन में प्रदेश की सड़कों को बड़ा नुकसान पहुंचा है। लगभग 2000 करोड़ से अधिक की क्षति सड़कों पर हो रही है। आपदा विभाग की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड में लोक निर्माण विभाग की ढाई हजार से अधिक सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि 6 नेशनल हाईवे भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में 373 सड़कें बंद हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कलेक्ट्रेट परिवार ने अपर जिलाधिकारी सी.एस. मर्तोलिया को दी भावपूर्ण विदाई।

🌸सितंबर में बारिश का सिलसिला जारी

हालांकि आमतौर पर अक्टूबर मध्य तक ही बर्फबारी होती है। इस बार अगस्त महीने में बादल सामान्य से डेढ़ गुना ज्यादा बरसे हैं और सितंबर महीने में भी बारिश का सिलसिला जा रही है। मौसम वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार 6000 मीटर की ऊंचाई पर वर्ष भर हिमपात होता रहता है। हिमालय क्षेत्र में तापमान शून्य या उससे कम होने के कारण बर्फबारी के अनुकूल परिस्थितियों रहती हैं। दो दिनों में 5000 की मीटर की ऊंचाई पर बर्फबारी मानसून में पश्चिम विक्षोभ के अति सक्रिय होने का परिणाम है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा जनपद में नवागत अपर जिलाधिकारी युक्ता मिश्रा ने गत दिवस अपना कार्यभार किया गृहण

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बुधवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा और धूप खिली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *