ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज तेज दौर की बारिश होने की संभावना है, जबकि मैदान इलाकों में गर्जन के साथ बिजली चमकने के आसार हैं। आगामी 14 सितंबर तक प्रदेश भर में हल्की बारिश हो सकती है।

प्रदेश में बारिश से राहत मिली है, लेकिन उमस भरी गर्मी ने बेहाल किया हुआ है। मैदानी क्षेत्रों में ही नहीं बल्कि पर्वतीय इलाकों में भी उमस भरी गर्मी ने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। पिछले दिनों हुई बारिश से प्रदेश में काफी नुकसान हुआ है, हालांकि बारिश के दौर से मौसम सुहावना हो गया था।

इन दिनों भी पर्वतीय इलाकों में काफी हद तक गर्मी से राहत है लेकिन बारिश रुकते ही गर्मी का एहसास हो रहा है। चटक धूप निकलते ही तापमान बढ़ने लगा है। मौसम विज्ञानी रोहित थपलियाल ने बताया कि धूप खिलने से न सिर्फ मैदानी इलाकों में बल्कि पर्वतीय इलाकों में भी उमस भरी गर्मी हो रही है। सितंबर के आखिरी दिनों के बाद मौसम में तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी। उमस बढ़ने का मुख्य कारण हल्की बारिश है। बीच में तेज धूप आने और हल्की बारिश होने से हवाएं गर्म होती है जिसके कारण गर्मी बढ़ती है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:मुजफ्फरनगर पहुंचे सीएम धामी: रामपुर तिराहा के शहीदों को किया याद, कहा- श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता

🌸इस साल 554 मिली मीटर बारिश

उत्तराखंड में इस बार बारिश के कारण सड़कों को भी बहुत नुकसान पहुंचा है। आपदा प्रबंधन सचिव विनोद कुमार सुमन के अनुसार अगस्त में औसतन 3 से साढ़े तीन सौ मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस साल 554 मिली मीटर बारिश हुई। जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों लोक निर्माण विभाग और पीएमजीएसवाई की सड़कों को नुकसान हुआ है।

🌸गंगोत्री-यमुनोत्री मार्ग पर यात्रा खतरनाक

अब तक 1786 सड़के बंद हुई, जिसमें से 1706 सड़कों को खोल दिया गया, जबकि 80 सके अभी भी बंद चल रही है। उन्होंने बताया कि चार धाम यात्रा मार्ग बंद हो रहे हैं तो साथ के साथ इन सड़कों को खोला जा रहा है। गंगोत्री और यमुनोत्री मार्ग खुल चुका है, लेकिन इनमें कई स्थानों पर खतरनाक स्थल बने हुए हैं, जहां से यात्रा करना खतरनाक हो सकता है। इन मार्गों को ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:पहाड़ों पर बर्फ का इंतजार: 22 से बदलेगा मौसम का मिजाज, उत्तरकाशी और चमोली में बर्फबारी की उम्मीद

रविवार को उत्तरकाशी के नौगांव क्षेत्र में अतिवृष्टि से बाहरी नुकसान हुआ है। अतिवृष्टि के कारण नगर पंचायत की 15 करोड़ से अधिक परिसंपत्तियों के बहने का अनुमान है। जिसमें छोटे कस्बों को आपस में जोड़ने वाली आरसीसी, पुलिया, रास्ते, नालिया ,सुरक्षा दीवार, सड़के और पैजन लाइनें शामिल है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते सोमवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही, अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा हल्की वर्षा होने की संभावना है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *