ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड (Uttarakhand Weather Today) के सभी जिलों में रविवार को मौसम साफ रहा, जिससे तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई. मौसम विभाग के अनुसार, आज (सोमवार) भी पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क और साफ रहने का अनुमान है.

देहरादून में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. गौरतलब है कि उत्तराखंड में बीते चार दिन पहले मौसम में बदलाव देखने को मिला था लेकिन अब फिर से मौसम शुष्क हो गया है. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तराखंड में आने वाले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क ही रहेगा. हालांकि सुबह और रात के समय ठंड का असर बरकरार रहेगा जबकि दिन में तेज धूप के कारण हल्की गर्मी का अहसास होगा.

यह ट्रेंड खासकर देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और मसूरी जैसे इलाकों में देखने को मिलेगा. अगर आप इन जगहों पर घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो आने वाले कुछ दिन आपके लिए अनुकूल साबित हो सकते हैं. हल्की ठंड के बीच दिन में धूप का मजा लेने का यह बेहतरीन समय है. खासतौर पर मसूरी, नैनीताल और टिहरी जैसी पहाड़ी जगहों पर जहां ठंडी हवाओं के साथ हल्की गुनगुनी धूप मिलेगी. मौसम विभाग की मानें, तो अगले कुछ दिनों में बारिश की कोई संभावना नहीं है, जिससे यात्रा करने वालों को कोई दिक्कत नहीं होगी.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड सरकार ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 439 रिक्त पदों को भरने की की घोषणा

सेहत का भी रखें ध्यानभले ही दिन में तापमान बढ़ रहा हो लेकिन सुबह और रात के समय ठंड बनी रहेगी. ऐसे में बुजुर्गों और बच्चों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. यदि आप बाहर निकल रहे हैं, तो सुबह और रात के समय हल्के गर्म कपड़े जरूर पहनें. उत्तराखंड का मौसम इन दिनों बेहद सुहावना है, ऐसे में यह घूमने-फिरने के लिए बेहतरीन समय साबित हो सकता है.

देहरादून का न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियसदेहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 26.6 डिग्री और न्यूनतम 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 27.0 डिग्री और न्यूनतम 9.0 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 13.9 डिग्री और न्यूनतम 3.2 डिग्री सेल्सियस जबकि नई टिहरी में अधिकतम तापमान 17.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. राजधानी की हवा की गुणवत्ता भी संतोषजनक बनी हुई है. रविवार को देहरादून का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 98 दर्ज किया गया, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है. यह दर्शाता है कि फिलहाल प्रदूषण का स्तर ज्यादा चिंताजनक नहीं है.

यह भी पढ़ें 👉  नशे के विरुद्ध SSP अल्मोड़ा का कड़ा एक्शन नशा तस्करों पर कसा जा रहा है शिकंजा,कल रात्रि में धरा गया 116 kg गांजा तस्करी में संलिप्त ₹5000 का इनामी वांटेड नशा तस्कर कुलदीप

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते रविवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप के खिली रही अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम साफ रहेगा सुबह शाम ठंड रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *