ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम के बदले मिजाज के बीच पहाड़ से मैदान तक वर्षा का दौर चल रहा है। हल्की से मध्यम वर्षा से देहरादून समेत कई जिलों में तापमान में दो से पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है और भीषण गर्मी से फौरी राहत है।

🌸हालांकि, मौसम कहीं-कहीं आफत भी बन रहा है।

पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ इलाकों में भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया है। वहीं, आकाशीय बिजली भी काल साबित हो रही है। शनिवार को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में वर्षा के आसार हैं। पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पहले चरण का मतदान आज,मतदाताओं से अपील है कि लोकतंत्र के इस उत्सव में पूरे उत्साह के साथ ले हिस्सा

शुक्रवार को पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा रहा। कई जगह रात को ही तीव्र वर्षा के दौर हुए। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में वर्षा के एक से दो दौर के बाद दिनभर बादल मंडराते रहे। इस बीच तापमान में कमी आने से गर्मी से राहत महसूस की गई। वहीं, चारधाम समेत गढ़वाल के कई क्षेत्रों में भी गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ीं। उधर, कुमाऊं में कहीं-कहीं भारी वर्षा से जनजीवन प्रभावित हो गया।

पहाड़ों में नदी-नालों के उफान के कारण कई गांवों का संपर्क भी कटा है। मैदानी क्षेत्रों में आकाशीय बिजली भी काल बन रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में आज भारी से भारी बारिश की चेतावनी,आकाशीय से बिजली चमकने और तेज बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट भी किया जारी

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार को नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा की चेतावनी है। वहीं, अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय बिजली चमकने व गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। इसे लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं तीव्र वर्षा व झोंकेदार हवाएं चलने की आशंका है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते शुक्रवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम धूप बादल का रहा। अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम सामान्य रहेगा और धूप खिली रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *