ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली चमकने का पूर्वानुमान जारी किया है। इसे देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (यूएसडीएमए) ने विस्तृत एडवाइजरी जारी करते हुए जनता से सतर्कता बरतने की अपील की है।

उत्तराखंड में मौसम के तेवर तल्ख हैं और पर्वतीय क्षेत्रों में बौछार के साथ ओलावृष्टि दुश्वारियां बढ़ा रही हैं। इसके अलावा जगह-जगह भूस्खलन के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

आकाशीय बिजली की चपेट में आने से किसान की मृत्यु हो गई।

हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में धूप और बादलों की आंख-मिचौनी के बीच हल्की बूंदाबांदी हुई। जिससे तापमान में गिरावट आने से फौरी राहत मिली है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में शुक्रवार को भी ज्यादातर क्षेत्रों में तीव्र बौछार, गर्जन के साथ ओलावृष्टि और आंधी चलने को लेकर चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:चार साल पूर्ण होने और पाँचवें वर्ष के शुभारंभ की माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी को हार्दिक शुभकामनाएं

🌸पहाड़ से मैदान तक मंडरा रहे बादल

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। पहाड़ से मैदान तक बादल मंडरा रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बौछारों का क्रम भी बना हुआ है। इसके अलावा कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि परेशानी बढ़ा रही है।

दून में सुबह से ही धूप और बादलों की आंख-मिचौनी चलती रही, लेकिन शाम तक भी वर्षा नहीं हुई। इसके अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी वर्षा के आसार बने हुए हैं। शुक्रवार को भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदला रह सकता है।

🌸आंधी चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मतदान के लिए 24 व 28 जुलाई को रहेगा सार्वजनिक अवकाश

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, बागेश्वर, अल्मोड़ा व पिथौरागढ़ में ओलावृष्टि व करीब 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चल सकता है। देहरादून, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि व कहीं-कहीं अधिकतम 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बृहस्पतिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम धूप और बादल का रहा और दिनभर आसमान में बादल छाए रहे तापमान में भी गिरावट रही,अल्मोड़ा जिले में आज मौसम विभाग के अनुसार सामान्यतः मौसम धूप और बादल का रहेगा सुबह शाम ठंड रहेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *