ख़बर शेयर करें -

मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड में आज से 27 जनवरी तक बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जारी किया है। 23 जनवरी के लिए ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।

उत्तराखंड में शुष्क मौसम के बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर राहत भरी भविष्यवाणी की है। बारिश और बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को सूखी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है।

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, 22 से 27 जनवरी तक उत्तराखंड के ज्यादा हिस्सों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

बुधवार को देहरादून सहित आसपास के अधिकांश क्षेत्रों में तेज धूप खिली रही। मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्का कोहरा भी छाया रहा, लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप भी निकल गई, जिससे ठंड से राहत मिली। हालांकि, तेज धूप में गर्मी का अहसास भी कराया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा: फिट इंडिया मिशन के तहत SSB ने निकाली 'संडे ऑन साइकिल' रैली, स्वस्थ भारत का दिया संदेश

आज से मौसम का मिजाज बदलने के साथ सूखी ठंड से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, देहरादून, हरिद्वार, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी हो सकती है, जबकि अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।

बुधवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 24.2 और न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस रहा। उधम सिंह नगर का अधिकतम तापमान 24.2 और न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस रहा। मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 16.1 और न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा। नई टिहरी का अधिकतम तापमान 17.6 और न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

23 जनवरी को 2800 मीटर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होगी। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर में 2800 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होने की संभावना है। जिसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

भारी बर्फबारी के ऑरेंज अलर्ट को देखते हुए मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिलों में भारी बर्फबारी होगी इसके साथ ही बारिश होने की भी संभावना है। 2800 मीटर या उससे अधिक ऊपर वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के कारण सड़कें बंद होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  National News:चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में 'मिनी वर्ल्ड': 33 देशों के 350 कलाकारों ने बिखेरे संस्कृति के रंग।

पहाड़ी क्षेत्रों में संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन होने से सड़कें बंद हो सकती हैं। भारी बर्फबारी के चलते तापमान में भी गिरावट आएगी। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य सरकार को सलाह दी है कि अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रखा जाए और बर्फबारी वाले क्षेत्रों में बर्फ हटाने की मशीन में भी समय से तैनात कर दी जाए।

साथ ही लोगों को हिदायत दी गई है कि बर्फबारी से पर्वतीय क्षेत्रों में बिजली कटौती और ठंड से निपटने के लिए बिजली का बैकअप और वैकल्पिक व्यवस्था तैयार रखें। इसके साथ ही 27 जनवरी तक पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *