ख़बर शेयर करें -

भले मानसून विदाई के बाद उत्तराखंड में बारिश नहीं हो रही हो, लेकिन सूखी ठंड लोगों को जमकर परेशान करने लगी है। उधर बृहस्पतिवार की ठंड ने तो बीते 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। राजधानी दून में दिन का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

🌸जबकि इससे पहले इतना कम तापमान दस सालों में कभी नहीं रहा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मैदानी इलाकों में कोहरा छाए रहने की वजह से तापमान में गिरावट आई है। आंकड़ों पर नजर डालें तो भले दून में दिन का अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री बढ़ोतरी के साथ 27.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, लेकिन यह 10 सालों का सबसे कम तापमान है। जबकि रात का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री रहा। हालांकि दिन के समय चटक धूप खिलने से ठंड का अहसास कम रहा।

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update:उत्तराखंड में सुबह और शाम कढके की ठंड,न्यूनतम तापमान पहुंचा छह डिग्री सेल्सियस, जानिए कैसा रहेगा आज का मौसम

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार शुक्रवार हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में सुबह-शाम घना कोहरा छाए रहने के आसार हैं। केंद्र ने दोनों जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। हालांकि अन्य जिलो में मौसम शुष्क रहेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:प्रदेश में फिर टलेंगे आगामी 16 एवं 17 दिसंबर को होने वाले 674 सहकारी समितियों के चुनाव

🌸अभी नहीं बारिश के आसार

प्रदेश भर में अभी अगले चार दिन तक बारिश के कोई आसार नहीं है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 25 नवंबर तक प्रदेश भर में हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले को छोड़ सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

🌸अल्मोड़ा में आज का मौसम 

बीते बृहस्पतिवार अल्मोड़ा जिले में सुबह से ही मौसम साफ रहा और धूप खिली रही अल्मोड़ा में आज मौसम विभाग के अनुसार समानता मौसम साफ रहेगा सुबह-शाम ठंड रहेगी और घाटी वाले क्षेत्रों में कोहरा छाया रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *